On this festival Shitala Mata is worshiped. इस दिन दूध तथा रोली से कुत्ते का टीका करके उसे स्वादिष्ठ ठंडे ठंडे पकवान खिलाये जाते है। इस दिन गर्म खाना खाने व खिलाने से काफी समस्या खड़ी हो जाती है, कुछ लोग इस दिन गर्म पानी से भी नहीं नहाते हैं।
Shitala Mata is kind of a healer, who helps people to be healthy and to live a long life; but only allergy is, she doesn't like anything hot, like hot food, hot water, and other things with this temperament. So on her day, her devotees keep themselves away from hot food and hot water; they eat and offer to others cold items (not chilled, but natural in temperature).
Shitala Mata Vrat Katha
कथा इस प्रकार है एक दिन एक औरत ने गलती से गर्म खाना खाया तथा गर्म पानी से स्नान किया। वो बिलकुल ही भूल गयी थी की वो दिन माँ शीतल का दिन था। गर्म खाना खाने से उसके जीवन में काफी समस्या उत्पन्न हो गयी क्योकि गर्मी की वजह से माँ शीतला को काफी कष्ट मिला। कुछ दिनों बाद माँ शीतला ने उस औरत को सपने में दर्शन दिया तथा उसकी समस्याओं का कारण बताया। उसने शीतला माँ से गर्म खाना तथा गर्म पानी के माफ़ी मांगी तथा शीतला माता विधिपूर्वक पूजा की, तभी से ये त्यौहार मनाया जाता है।
Comments
Post a Comment