This festival of Tulsi Vivah (syn: marriage) is celebrated on Kartik Sukla Ekadashi. In this festival people celebrate marriage of Tulsi with Shaligram. Shaligram is a representation of lord Vishnu in stone form. In this festival devotees of lord Vishnu come together and celebrate it with much enthusiasm.
To start this celebration, first they worship Tulis and Shaligram by Panchopkar or Shodashopachara puja; then they do aarti, parikrama and offer different bhogas. फिर तुलसी जी के पौधे के पास एक सुन्दर सा मण्डप बनाया जाता है। तुलसी को नयी नवेली वधु की तरह सजाया जाता है, शालिग्राम को भी चन्दन वगैरहा लगाकर श्रृंगार किया जाता है। फिर दोनों को पास पास रखकर मन्त्र उच्चारण करते हुए उनके फेरे डाले जाते हैं। विवाह के गीत तथा भजन, कीर्तन साथ साथ चलता रहता हैं।
लोग भोग को प्रसाद के रूप में वितरण करके पार्टी बनाते है, आतिशबाजी छोड़ी जाती है तथा वर वधु के मंगल जीवन की कामना की जाती है। ये सब इसी तरह से होता है जैसा की अधिकतर ब्याह शादियों में होता है, पर इसमे सब कुछ भक्तिपूर्वक सामर्थ के अनुसार होता है, कुछ भी दान दहेज़ नहीं चलता क्योकि ससुराल वाले तथा मायके वाले एक ही होतें हैं।
Comments
Post a Comment