Satvik dhyan of Batuk Bhairav is used for peace of mind, or say Shanti Karm; Rajsik dhyan is used for wish fulfilment; and Tamsik dhyan is used for removing Shatru Badha. While mantra/ stotra chanting dhyan of a deity is very necessary to get specific result.
Below are in Sanskrit form and Hindi translation.
Satvik Dhyan / सात्त्विक ध्यान
वन्दे बालं स्फटिक-सदृशं, कुन्तलोल्लासि-वक्त्रम् । दिव्याकल्पैर्नव-मणि-मयैः, किङ्किणी-नूपुराढ्यैः ।।
दीप्ताकारं विशद - वदनं, सुप्रसन्नं त्रिनेत्रम् । हस्ताब्जाभ्यां बटुकमनिशं, शूल-दण्डौ दधानम् ।।
[Color - White] White is a dominant colour in satvik dhyan. श्री भैरव-देव बालक-रूपी हैं, स्फटिक की तरह उज्ज्वल हैं सफ़ेद हैं , कुण्डलों से इनका चेहरा तेजोमय है । इनकी कमर और चरणों पर नव मणियों के अलङ्कार-जैसे किङ्किणी, नूपुर आदि विभूषित हैं। ये शुद्ध सफ़ेद वस्त्र-धारी, प्रसन्न-चित्त, त्रिनेत्र-युक्त हैं, हाथों में ये शूल और दण्ड लिए हुए हैं।
Rasik Dhayan / राजस ध्यान
उद्यद्-भास्कर-सन्निभं त्रि-नयनं रक्ताङ्गराग-स्रजम्, स्मेरास्यं वरदं कपालमभयं शूलं दधानं करैः ।
नील-ग्रीवमुदार-भूषण-युतं शीतांशु-खण्डोज्ज्वलम्, बन्धूकारुण - वाससं भय-हरं देवं सदा भावये ।।
[Color - Red] Red is a dominant color in rajsik dhyan. उगते सूर्य की तरह लाल हैं, ये तीन नेत्र-युक्त हैं। रक्ताङ्ग-राग, रक्त-माला-धारी और हास्य-वदन-युक्त हैं। इनके हाथों में वर-मुद्रा, नर-कपाल, अभय-मुद्रा और शूल हैं। ये साधक को अभय देने वाले हैं। इनकी गर्दन नीली है, आभूषणो से सुशोभित हैं, इनके सिर पर अर्धचन्द्र है।
Tamsik Dhyan / तामस ध्यान
ध्यायेन्नीलाद्रि-कान्तं शशि-शकल-धरं मुण्ड-मालं महेशं, दिग्-वस्त्रं पिङ्ग-केशं डमरुमथ सृणि खड्ङ्ग-पाशाभयानि ।
नागं घण्टां कपालं कर-सरसिरुबिभ्रतं भीम-दंष्ट्रम्, दिव्या कल्पं त्रि-नेत्रं मणिमय-विलसत्र्कािकणी-नूपुराढ्यं ।।
[Color - Dark Blue / Black] Dark Blue / Black is a dominant colour in tams dhyan. ये नीले रंग लिए है, शशि-कला और मुण्ड-माला-धारी हैं, ये दिगम्बर पिङ्ग-केशं के हैं, हाथों में डमरु, अंकुश, खड्ग, शूल, अभय-मुद्रा, सर्प, घण्टा और नर-कपाल लिए हैं, दन्त-पंक्तियाँ आक्रामक (चीरने फाड़ने जैसी भयावह) हैं, त्रि-नेत्र-युक्त हैं, मणि-युक्त किङ्किणी-नूपुर आदि अलङ्कारों से अलंकृत हैं।
Comments
Post a Comment